लॉकडाउन के बीच 12 मई से सीमित ट्रेन सेवा शुरू करने के बाद मोदी सरकार अब हवाई यातायात भी शुरू करने की तैयारी में जुटी है। दरअसल, सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाले डीजीसीए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी ऑफिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और सीआईएसएफ की एक संयुक्त टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा किया। टीम ने यातायात सेवा फिर से बहाल करने से पहले तैयारियों को विस्तृत रूप से देखा।
मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस कारण बस और ट्रेनों के अलावा फ्लाइट्स की उड़ान पर भी रोक लगी है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जून के पहले सप्ताह में घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होने की संभावना है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। बीते दिनों विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि घरेलू उड़ान जून के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं और इसके लिए टिकटों की बुकिंग 10 दिन पहले शुरू की जाएंगी।
https://twitter.com/ANI/status/1259748858478780416
रेलवे 12 मई से चुनिंदा यात्री ट्रेन सेवा बहाल करेगी
बता दें कि भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी। साथ ही रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा। ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।
देशभर में 67 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई। वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित 44,029 लोगों का उपचार हो रहा है जबकि 20,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।