नए चार्ट बनाने की समयसीमा घटाई गयी
त्योहारों के मध्यनज़र ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चूका है। धीरे धीरे फिर से ज़िंदगी पटरी पर लौटने लगी है। अभी सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए ही ट्रैन में सीटों की बुकिंग की जा रही है।
खुद करें अपना टिकट बुक
ऐसे में कोई सीट खाली न रह जाए इस बात पर रेलवे विभाग ने तैयारी की है। बता दें कि जहां पहले ट्रेन के तय समय से दो घंटे पहले चार्ट बनता था। वहीं अब ये समय घटाकर 30 मिनट का कर दिया गया है और आप irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकते हैं।