शनिवार को आगामी रविवार को होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा की विषय में सरकार द्वारा बैठक की गई है। बता दें कि रविवार को होने वाले TET परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां का जायजा लिया गया । खबर के अनुसार आज 27 नवंबर को परीक्षा की व्यवस्था पूर्ण कराकर रिपोर्ट देनी थी।
परीक्षा के लिए ये कागजाद हैं अनिवार्य
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त आईडी ( आधार कार्ड ),प्रशिक्षण प्रमाणपत्र और प्राप्त अंकपत्र लाना अनिवार्य है। ऊपर बताये गए किसी भी कागजाद के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी ।
केंद्र पर पहुंचना होगा 45 मिनट पहले
बता दें कि कैंडिडेट्स के लिए 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट ओपन किया जाएगा । इतना ही नहीं कैंडिडेट को परीक्षा के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में ले जाने की सख्त मनाही है । इसके साथ ही सरकार परीक्षा से जुड़े मामले को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कसेगा ।