चीन की कंपनी शाओमी ने ‘देश का स्मार्टफोन’ रेडमी 5A पेश कर दिया है. 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उतारे गये इस हैंडसेट को जियो ऑफर के तहत 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
जी हां, रिलायंस जियो ने शाओमी रेडमी 5A के लिए जो विकल्प पेश किया है, उसके तहत ग्राहक रेडमी 5A को 1000 रुपये सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी मॉडल को 4,999 रुपये कीमत के साथ लांच किया गया है, लेकिन जियो के इस ऑफर में इसे केवल 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
रेडमी 5A के लिए जियो ने 199 रुपये का स्पेशल टैरिफ प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक होगी.
जानें क्या है ऑफर…
ऑफर यह है कि रेडमी 5A यूजर को कैशबैक पाने के लिए 12 महीने तक 199 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. पहला रिचार्ज 30 नवंबर 2017 से 5 दिसंबर 2017 के बीच कराना होगा. 12 महीने खत्म होने पर 100 रुपये के 10 वाउचर यूजर के मायजियो ऐप अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा. 30 नवंबर 2019 से पहले मायजियो ऐप के जरिये, 309 रुपये और इससे ज्यादा वाले पैक या फिर 201 और ज्यादा के रिचार्ज पर ही यह वैध होगा.