मौजूदा समय में सबसे अधिक इंटरनेट के ग्राहकों पर पकड़ बनाने वाली कम्पनी रिलायंस जियो दुसरे दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनियों को टक्कर देने के लिए रिपब्लिक डे स्पेशल प्लान ला सकती हैं. जिसका भरपूर फायदा जियो के ग्राहकों मिलेगा. जियो को लेकर यह खबर आ रही है कि 26 जनवरी से अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रतिदिन एक जीबी और 1.5 जीबी इंटरनेट प्लान पर 500 एमबी अतिरिक्त डाटा की पेशकश कर सकती है.
जियो रिपब्लिक डे 2018 ऑफर के तहत जियो ने अपने प्लान्स की कीमत में 50 रुपये की कटौती कर दी है. इसके साथ ही हाई स्पीड डेटा की लिमिट को भी 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है. अब कंपनी एक महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग केवल 98 रुपये में दे रही है.
JIO के नये टैरिफ प्लान्स को जानें
98 रुपये का जियो प्लान
जियो के 98 रुपये वाले प्लान की वैधता बढ़ा कर 28 दिन कर दी गयी है. ग्राहक अब 98 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 4जी स्पीड में 2 जीबी डेटा का मजा ले पायेंगे.
रोजाना 1 जीबी की जगह 1.5 जीबी डेटा
जियो ने प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत कम नहीं की है, लेकिन 50 फीसदी डेटा बढ़ा दिया है. यूजर्स को अब 149 रुपये में 28 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.
70 दिनों की वैधता वाले 349 रुपये में वाले प्लान में भी अब हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जायेगा.
399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 84 और 91 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा.
रोजाना 1.5 जीबी की जगह 2 जीबी डेटा
हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले 198, 398, 448 और 498 रुपये के प्लान्स में अब प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. इन प्लान्स की वैधता क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की है.
गौरतलब है कि रिलायंस जियो के ये प्लान 26 जनवरी, 2018 से जियो प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होंगे.
पहले की ही तरह हर प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.
सारे प्लान्स अनलिमिटेड डेटा की सुविधा के साथ आते हैं लेकिन डेटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 केबीपीएस पर आ जाती है