PATNA,न्यूज डेस्क: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रोमोशन में आरक्षण को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार का सुप्रीम कोर्ट में जाना गलत था। इस बयान के बाद से सियासत गर्मा गयी है। तो वहीं दूसरी तरफ आमलोगों के बीच एनडीए गठबंधन में फूट की खबरों को लेकर चर्चाएँ जोरों पर है।
ये पहला मौका नहीं है, जो मांझी अपने ही सरकार के खिलाफ बोले हो। वे इससे पहले भी नीतीश कुमार के कैबिनेट में हम नेताओं को शामिल नहीं किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है।सूत्रों की माने तो गठबंधन के अंदर लगातार हो रही अपनी पार्टी की उपेक्षा को लेकर मांझी आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते है।
तो वहीं बिहार सरकार के मंत्री प्रोमोशन में आरक्षण संबंधी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले को सबको सम्मान करना चाहिए। आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रोमोशन में आरक्षण का मामला संविधान पीठ को सौंपा है।अब देखना होगा कि आगे और क्या कुछ निकलकर सामने आता है।