पटना, न्यूज़ डेस्क:  केंद्र सरकार ने सोने को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकारी उपक्रम भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस  को कहा गया है कि वो 24 कैरेट वाले सोने से बने गहनों के लिए हॉलमार्क तैयार करे. जिसे लेकर आमलोगों में हलचले तेज हो गयी है कि कहीं सरकार की मनसा नोटबंदी के बाद सोने के गहनों पर तो नहीं है.

आपको बता दे की उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि  बीआईएस  कानून 2016 के लागू  होने के बाद अब  24 कैरेट सोने के शुद्ध आभूषण भारत में भी मिलेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि यह कानून 12 अक्तूबर से अमल में आया है. तो वही  बीआईएस महानिदेशक   सूरीना राजन ने कहा   कि हिंदुस्तान  में 4 लाख से ज्यादा आभूषण कारोबारी है.

वर्तमान समय में अधिकतर  हॉलमार्क परीक्षण लैब निजी कंपनियों के हाथ में है. हालमार्किंग प्रणाली की अनिवार्यता को लागू करने के लिए इस संख्या को मजबूत करने कि आवश्यकता है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारत के पास 14 , 18 और 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने से बने आभूषण के ही  बीआईएस के मानक थे. अब 24 कैरेट शुद्ध सोने से बने आभूषण का मानक उपलब्ध हो गया है.  
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *