आम आदमी के जीवन में भारतीय रेल काफी महत्व रखता है । दूर-दराज के इलाकों का सफर हो या लोकल या फिर फेस्टिव सीजन में घर लौटने की बात हर मायने में ट्रेन का सफर लोगों के जीवन में काफी महत्वपूर्ण है । भारतीय रेलवे पर बढ़ते बोझ की वजह से लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाते । अगर बात करें फेस्टिव सीजन की तो फेस्टिव सीजन में कन्फर्म टिकट की बात तो भूल ही जाइए । अब ऐसे में भारतीय रेलवे का यह रूल रेल यात्रियों के लिए काफी मददगार है । अब यात्री प्लेटफार्म टिकट के द्वारा भी कर सकते हैं ट्रेन का सफर ।
प्लेटफार्म टिकट पर भी इस तरह कर सकते हैं सफर
जी हां, भारतीय रेलवे का एक ऐसा नियम है जिसके द्वारा अगर आपके पास रिजर्वेशन ना हो और आपको इमरजेंसी में सफर करना हो तो आप प्लेटफार्म टिकट पर भी सफर कर सकते हैं । भारतीय रेलवे की इस विशेष नियम के तहत अगर आपका सफर करना बहुत जरूरी है और आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो आप प्लेटफार्म टिकट लेकर गाड़ी में बैठ सकते हैं और उसके बाद TTE के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं । आपका प्लेटफार्म टिकट इस बात का सबूत होगा कि आपने किस स्टेशन पर टिकट खरीद कर अपनी यात्रा शुरू की है, इसी के मद्देनजर TTE आपके गंतव्य स्थान का टिकट बना देगा ।
भरनी पड़ेगी ₹250 की पेनाल्टी
प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बाद आपको पेनाल्टी के रूप में ₹250 का शुल्क भरना होगा । इसके साथ ही ट्रेन में अगर कोई सीट खाली ना हो तो टिकट चेकर आपको सीट उपलब्ध नहीं करा सकता हालांकि वह आपको सफर करने से नहीं रोक सकता । इसके अलावा यदि आप बिना प्लेटफार्म टिकट के किसी भी ट्रेन में सफर करते हुए पाए जाते हैं तो आपको जहां से ट्रेन खुली है उसे स्टेशन से लेकर ट्रेन के गंतव्य स्थान तक का शुल्क फाइन के रूप में भरना होगा ।