दुनिया भर में व्हाट्सएप लोगों के दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। जहां एक तरफ यह मैसेजिंग एप्प के रूप में कार्यरत है, वही दूसरी ओर यह बिज़नेस में भी उपयोग में आरहा है। अब यही व्हाट्सएप एक बार फिर अपने यूज़र्स के लिए इसका अनुभव आसान और आरामदायक बनाने के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है।
अब आसानी से बदल सकते हैं अपना व्हाट्सएप नम्बर
यूज़र्स को कुछ दिक्कतें व्हाट्सएप से आती रहती थीं और वो है नंबर बदलते समय सारा डाटा उड़ जाना। किसी भी कारण से अगर यूजर अपना व्हाट्सप्प नंबर बदलते हैं तो इस बात का डर होता है कि कहीं उनके सारे चैट्स व जरूरी डाक्यूमेंट्स डिलीट न हो जाएं। लेकिन अब अगर आपको भी अपना व्हाट्सएप नंबर चेंज करना है तो ये बहुत आसान हो गया है।
अब आप यहां बताये गए आसान टिप्स को देख कर आप बिना डाटा खोये अपना नंबर बदल सकते हैं
- अपना नया नंबर एक्टिवेट करें ताकि ओटीपी प्राप्त कर सकें।
- अब व्हाट्सएप ओपन करके सेटिंग सेक्शन में जाएं और अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद चेंज नंबर पर जाकर इंस्ट्रक्शन पढ़ें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको पुराना नया नंबर देना होगा, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल पर एक डिसीजन कन्फर्मेशन मैसेज आएगा, जिसमे आपसे ये पूछा जाएगा कि क्या आप इस चेंज के बारे में अपने कॉन्टैक्ट को नोटिफाई करना चाहते हैं?
- अब आप अपने अनुसार ऑल कॉन्टैक्ट, कॉन्टैक्ट आई हैव या कस्टम के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- कॉन्टैक्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर आपके व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट को इन्फो अपडेट दिया जाएगा।
- इस प्रोसेस के बाद आपका वॉट्सऐप रिस्टार्ट हो जाएगा, आपका नंबर नया अपडेट हो जायेगा।