अब पटनावासी भी उठा सकेंगे मैजिक टी का लुत्फ। बड़े महानगरों के बड़े स्टेशनों की ही तरह अब पटना जंक्शन पर भी लोगों को मिलेगी मैजिक टी। आइआरसीटीसी की ओर से यह व्यवस्था पटना जंक्शन पर जल्द शुरू की जाएगी। यह व्यवस्था मुम्बई और बंगलुरू जैसे बड़े महानगरों के स्टेशनों पर पहले से उपलब्ध है। दूसरी ओर पटना में यह व्यवस्था दानपुर स्टेशन पर पहले से उपलब्ध है।
25 रु में मिलेगी मैजिक टी
बात करें अगर मैजिक कप टी की तो इसकी खासियत यह है कि इसमें लोग चाय पीने के बाद इसके कप को बिस्किट की तरह खा सकते हैं। बात करें इसके कप की तो इसका कप मिट्टी के कप के आकार का होता है जो असल मे बिस्किट होता है और इसे आप चाय पीने के बाद खा भी सकते हैं। बात करें अगर इसकी कीमत की तो सामान्य चाय की कीमत 10 रु है लेकिन मैजिक टी की कीमत 25 रु है, जिसमे चाय की कीमत 15 रु है और इसके कप में इस्तेमाल किये गए बिस्किट की कीमत 15 रु है।