ट्रेनों में पहले की तरह ही मिलेगा खाना
अब ट्रेनों में कोरोना काल से पहले की तरह की आपकी बर्थ पर खाने की थाली पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं आप ई-कैटरिंग का इस्तेमाल कर बाहर से भी किसी भी स्टेशन पर खाना मंगवा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार IRCTC ने बिहार की 13 ट्रेनों में पैंट्री कार की सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। 10 दिसंबर तक 13 ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी और इसके बाद अन्य ट्रेनों में पैंट्री कार लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर तक अन्य 10 से अधिक ट्रेनों में पैंट्री कार की व्यवस्था हो जाएगी।
संपूर्ण क्रांति सहित 13 ट्रेनों में बहाल होगी व्यवस्था
IRCTC ने पूर्ण मध्य रेल की संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, हावड़ा जनशताब्दी, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनों में 10 अक्टूबर तक पैंट्री कार लगा दी जाएगी।
बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
इसके अलावा कोरोना काल में ट्रेनों में पैंट्री कार बंद होने से अधिक संख्या में कुक और अन्य स्टाफ बेरोजगार हो गए थे। IRCTC का कहना है कि ट्रेनों की दूरी के हिसाब से ही वेंडर और कैटर की व्यवस्था होती है। कोरोना काल में सभी काम पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब उसे फिर से शुरू किया जाएगा।