भारतीय बड़े बैंकों के श्रेणी में गिने जाने वाले पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. जिसके बारे जानकर PNB अकाउंट होल्डर खुशी से झूम उठेंगे. बता दें कि PNB ने अपने बैंक के ब्याज दर में 0.5% की बढ़ोतरी की है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से मात्र कुछ दिन पहले PNB द्वारा ब्याज दर में बढ़ोत्तरी किये जाने की खूब चर्चा हो रही है.

जानकरी के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि पर मिलेगी. बता दें कि रिजर्व बैंक की पांचवी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा छह दिसंबर को जारी होगी. इससे पिछली मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दर को अपरिवर्तित छह प्रतिशत पर ही रखा था.
पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारीयों द्वारा जारी एक बयान में यह कहा गया है कि बैंक द्वारा घरेलू जमा पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी को गई है.

बैंक ने पुष्टि करते हुए कहा कि एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा जमा की राशि पर ब्याज दर 4.50 प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है. जोकि एक दिसंबर से प्रभावी हो जायेंगी. यह जमा एक साल या उससे अधिक समय की जमा अवधि पर दी जाएगी. मालूम को इससे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भी इस तरह का कदम उठाया जा चूका है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *