आज के वक्त में जहां सब कोई खाने और खिलाने के नाम पर मोटा मुनाफा और बड़े रेस्टोरेंट्स खोलने के सपने देखता है वहीं एक कहानी जो सामने आई है वह आपकी आस्था मानवता में और गहरी कर देगा.
कोयंबटूर की एक महिला मात्र ₹20 में बिरयानी के पैकेट देती हैं ताकि लोगों को भरपेट खाना मिल पाए और इतना ही नहीं वह उन लोगों को मुफ्त में वह पैकेट दे देते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते हैं.
वह कहते हैं कि मैं महज ₹20 देते हैं लेकिन अगर कोई भूखा जाकर उसके पास कोई पैसे नहीं है तो वह मुफ्त में हमारा बिरयानी का पैकेट लेकर जा सकता है. महिला का मकसद केवल अपनी आजीविका चलाने के साथ साल भूखे लोगों के पेट को भरना भी है.
ऐसी महिला के जज्बे को सलाम आज के मुनाफा के दौर में भी लोगों के पेट भर रही हैं और अच्छे काम के साथ-साथ मानवता को भी जिंदा रखते हैं.