कनाडा के विदेशमंत्री ने अमरीका की ओर से सऊदी अरब के उन 17 नागरिकों पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों का स्वागत किया है जिनपर सऊदी अरब की सरकार के मुखर आलोचक पत्रकार जमाल खाशुक़जी की hatya का आरोप है।
अभी सीबीसी के अनुसार क्रिस्टीना फ्रीलैंड ने गुरूवार को एलान किया कि ओटावा, वाशिग्टन की ओर से सऊदी अरब पर लगे प्रतिबंधों का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि कनाडा भी सऊदी अरब के विरुद्ध इसी प्रकार के प्रतिबंध लगाने के प्रति गंभीर है।
ज्ञात रहे कि अगस्त 2018 से सऊदी अरब और कनाडा के संबन्धों में तनाव पाया जाता है जिसका मुख्य कारण यह है कि कनाडा ने सऊदी अरब द्वारा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की गिरफ़्तारी की आलोचना की थी। इसके बाद सऊदी अरब ने कनाडा के राजदूत को अपने देश से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद से दोनो देशों के बीच संबन्ध टूट गए हैं।