यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर रेलवे डिपार्टमेंट ने एक अहम निर्णय लिया है । अब यात्रियों को मिलेगी 15 से 20 प्रतिशत किराये में कमी । सोमवार को भागलपुर रेलवे ने भागलपुर से चलने वाली कई ट्रेनों से विशेष का टैग
हटा लिया है । विशेष टैग हटाकर पुराने नंबर (जीरो (0) हटाकर कई ट्रेनों में अब एक (1) जोड़कर) से परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है ।
वनांचल,अंग एक्सप्रेसव, जम्मूतवी , गांधीग्राम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों से पुराने विशेष का टैग हटाते ही इन ट्रेनों के किराये भी कम हो गए । गाड़ी संख्या 12254 जो कि भागलपुर से होकर यशवंतपुर चलने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस की स्लीपर में जहां 1050 रुपये किराया लग रहा था, विशेष का टैग हटने से किराया घटकर 875 रुपये हो गया है। किराया में 175 रुपये कम होने से यात्रियों को लगभग 15 से 20 प्रतिशत की राहत मिली है । ट्रेनों के किराये में 175 रुपये से 300 रुपये तक की कमी की गई है। इस राहत की वजह यह है कि इनमे से कई गाड़ियों में यात्रियों को तत्काल की सुविधाएं उपलब्ध नही थी ।
आपको बता दें कि 12335/12336 भागलपुर-दादर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 19147/19148 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस,12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस से भी विशेष का टैग हटा लिया गया है। पर, गौरतलब है कि इन गाड़ियो में यात्रियों को किराये में राहत नही दी गयी है क्योंकि इन गाड़ियों में तत्काल सुविधाएं चालू है । इसलिए इन गाड़ियों के किराए में किसी तरह की कोई कमी नही की गई है ।
इन ट्रेनों से हटा विशेष का टैग
भागलपुर-अजमेर, 13429/13430
मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस
13235/13236 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी
13241/13242 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी
1553/1554 भागलपुर-जयनगर
14411/14412 गरीब रथ एक्सप्रेस
13015/13016 हावड़ा-जमालपुर
13031/13032 हावड़ा-जयनगर
13071/13072 जमालपुर-हावड़ा सुपर फास्ट
13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी
13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस