युवाओं को मिलने वाला है रोजगार का सुनहरा अवसर।
युवाओं के लिए 400 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। यह वैकेंसी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया जल्द पूरी करें।
एनडीए और एनए के 400 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए और एनए के 400 पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बात करें योग्यता की तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
यह है आयु सीमा और आवेदन की अंतिम तारीख
बात करें आयु सीमा की तो वैसे पुरुष और महिलाएं जिनका जन्म 2 जुलाई 2003 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद ना हुआ हो वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22 दिसंबर 2021, जबकि अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021 तक निर्धारित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जा कर नोटिश पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार जल्द ऑनलाइन आवेदन करें। बता दें कि आवेदन शुल्क 100 रुपया है।