बिहार में बच्चों को सिखाई जाएगी अंग्रेजी
बिहार सरकार द्वारा बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की तैयारी की जा रही है । बच्चों को अंग्रेजी में निपुण बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम को जल्द से जल्द 72 हज़ार विधायलो में लागू किया जाएगा । इस कार्यक्रम के तहत पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी सिखाया जाएगा ।
72 हज़ार विधायलो के शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए पहले 72 हज़ार विधायलो के शिक्षकों को अंग्रेजी की प्रशिक्षण दी जाएगी। शिक्षकों के माध्यम से बच्चे अंग्रेजी में दक्षता हासिल करेंगे। बता दें कि अब तक सभी सरकारी स्कूलों में 1ली कक्षा से ही अंग्रेजी की पढ़ाई होती है, लेकिन विभिन्न कारणों से बच्चे कक्षा के अनुरूप ज्ञान हासिल नहीं कर पाते हैं।
लीप फॉर वल्र्ड नामक संस्था देगी सहयोग
शिक्षा विभाग द्वारा ये निर्णय लिया गया है की शिक्षकों को पहले और उसके बाद उनके माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए एससीईआरटी, लीप फॉर वल्र्ड एवं मेरिको के बीच सोमवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। लीप फॉर वल्र्ड नामक संस्था, जिसे मेरिको के द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाता है, ने शिक्षा विभाग की ओर से एससीईआरटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। संस्था ने बिहार के 72 हज़ार विद्यालयों के शिक्षकों एवं बच्चों को अंग्रेजी सिखाने का काम बिहार ने बिना किसी वित्तीय खर्च के करने का निर्णय लिया है । संस्था द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षकों का प्रशिक्षण होगा और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ने का काम किया जाएगा । संस्था हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगी और ये सहयोग बिल्कुल निशुल्क होगा ।