संयुक्त अरब अमीरात में अभी अभी बड़े फेरबदल की बात सामने आई है. एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एक बड़ा फैसला भी लिया गया. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थाई मिशन की तीसरी सचिव हेसा अल अतेबी को सर्वसम्मति से आर्थिक और वित्तीय समिति की उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है.
आर्थिक और वित्तीय समिति की उपाध्यक्ष बनी हेसा अल अतेबी समिति सतत विकास, विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवाचार, वैश्विकरण, गरीबी उन्मूलन व विकास व मानवीय सहायता से जुड़ों मुद्दों पर ध्यान देगी. बताया जा रहा है कि समिति के अध्यक्ष द्वारा अल अतेबी को संयुक्त राष्ट्र प्रक्रियाओं के तहत वार्ता और चर्चा को आसान बनाने का कार्य भी दिया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इक्वाडोर की विदेश मंत्री मारिया फर्नांडा इस्पिनोसा को महासभा की अध्यक्ष के रूप में चुना था.
इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए खाड़ी खबर की टीम के साथ बने रहे. हमारी टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं. हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करे. ताकि हमारा मनोबल और भी बढ़े. साथ ही हम आपके लिए अधिक से अधिक समाचारों का संकलन भी करते रहे.