एक नजर पूरी खबर

  • पहले स्थान पर हैं प्रदीप सिंघ, दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्तान पर हैं प्रतिभा वर्मा।
  • इस बार कोविड-19 के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण यह इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे।
  • आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया है।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट कर दिया गया है। यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 के पहले स्थान पर हैं प्रदीप सिंघ। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्तान पर हैं प्रतिभा वर्मा।
बता दें कि, यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरु हुए थे। इसका रिजल्ट मंलवार को सुबह जारी कर दिया गया था। बता दें कि, यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है। इस बार कोविड-19 के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण यह इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे।
यूपीएससी ने यह बयान दिया कि, लॉकडाउन के कारण रेल सेवा पूरी तरह से चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट्स को आने-जाने का मुआवजा देने का फैसला किया है।
जो कैंडिडेट्स नई दिल्ली स्थिती आयोग कार्यालय पहुंचे थे उन्हें यूपीएससी ने एक ‘शिल्ड किट’ दी थी। इस किट में एक फेस शील्ड, फेस मास्क, सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने दिए गए थे। इस तरह के इंतजाम कोरोना से बचने के लिए किए गए थे।
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *