पटना एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना परा है । दरअसल हुआ ये कि मुंबई जाने वाले यात्रियों को बैंगलोर वाली फ्लाइट में बैठा दिया गया था ।

फ्लाइट की होगयी हेरा-फेरी

इंडिगो की अधिकारी के जरिए बताया जा रहा था कि पटना एयपोर्ट से इंडिगो की flight संख्या 6 ई-235 ( indigo 6E 235 ) को रविवार रात 11 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरना था वही इंडिगो की दूसरी फ्लाइट संख्या
6 ई – 257 ( indigo 6E 257 ) का समय भी 11 बजे बैंगलोर के लिए उड़ान के लिए रवाना होने का था। दोनो विमान पार्किंग में आमने सामने खड़े थे । मुंबई की फ्लाइट में कुल 160 यात्री थे उनके सुरक्षा जांच व चेक इन के बाद मुंबई जाने वाले यात्रियों को बस चालक ने बैंगलोर जाने वाली फ्लाइट के निकट उतार दिया वही ग्राउंड स्टाफ की लापरवाही से मुंबई के यात्रियों को बैंगलोर कि विमान में बैठा दिया गया ।

भड़क गए सारे यात्री

कुछ समय पश्च्यात एयरलाइन्स अधिकारी को लापरवाही का असहास होते ही उन्हीने सभी यात्रियों को सूचित किया और उनसे सामने खड़े विमान में जाने का आग्रह किया और माफी भी मांगी । इससे यात्री काफी नाराज हो गए थे , स्टाफ के बहुत समझने के बाद सारे यात्री को मुम्बई जाने वाले विमान में भेजा गया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *