MNREGA program officer arrested in Darbhanga, accused of harassing wife, domestic violence, casteist abuse

हथकड़ी
★फोटो : social media

विस्तार

दरभंगा पुलिस ने अलीनगर व घनश्यामपुर में तैनात मनरेगा के प्रोग्राम अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। साथ ही जाति सूचक गाली भी देता था। चौकाने वाली बात यह है दोनों ने 16 साल पहले लव मैरिज की थी। पहले कुछ साल तो सबकुछ ठीक-ठाक चला फिर दोनों के बीच अनबन होने लगी। महिला ने अपने अफसर पति पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगा दिया। आरोप यह भी है कि जुड़वां बेटी होने के बाद पति और ज्यादा प्रताड़ित करने लगा। तंग आकर महिला ने पुलिस से न्याय मांगी। पुलिस ने जांच पड़ताल में मामला सही पाया। इसके बाद आरोपी प्रोग्राम अफसर (PO) नवीन कुमार निश्चय को जेल भेज दिया।

  • Program officer of MNREGA arrested in Darbhanga for harassing his wife and casteist abuse.
  • The couple had a love marriage 16 years ago, but differences arose between them over time.
  • The wife accused her husband of demanding dowry and increasing harassment after the birth of twin daughters.
  • The police conducted an investigation and found the allegations to be true, resulting in the arrest of the program officer.

खबर हिंदी में भी समझिए

दरभंगा पुलिस ने मनरेगा के प्रोग्राम अफसर को गिरफ्तार किया है। उसे उसकी पत्नी को तंग करने और जातिसूचक गाली देने का आरोप है। इसके अलावा उसे दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगा दिया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल में मामला सही पाया है और उसे जेल भेज दिया गया है। इसके संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि उसने आगे की कार्रवाई की जा रही है। लिखित शिकायत के अनुसार उसकी शादी 16 साल पहले हुई थी और दहेज में गाड़ी के साथ प्रताड़ित करने लगा। उसकी पत्नी ने उस पर बहुत सारे आरोप लगाए हैं और पुलिस से न्याय मांगा है। आरोपी ने इसे तरह-तरह की अविश्वसनीय बताया है और कहा है कि यह सब एक साजिश के तरह फंसाया जा रहा है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *