दुनियाभर में 123456, 123456789, 111111, और 12345 जैसे काफी सरल पासवर्ड इस्तेमाल किया जाता है और इन पासवर्ड को हैक करने बेहद आसान है। इन्हें क्रैक करने में कथित तौर पर एक सेकेंड से भी कम का समय लगेगा। पासवर्ड प्रबंधन सेवा नॉर्डपास द्वारा हाल ही में एक रिपोर्ट जारी किया गया है, जिसमे ऐसे पासवर्ड्स के बारे में बताया गया है जो दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं और जिन्हें हैक करने में एक मिनट से भी कम का समय लगता है।

ये हैं भारत मे सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड

पासवर्ड प्रबंधन सेवा नॉर्डपास द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले कुछ पासवर्ड के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार भारत मे सबसे अधिक 12345, 123456, 123456789, 12345678, india123, 1234567890, 1234567, qwerty, abc123, iloveyou और xxx इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड पासवर्ड हैं।

‘ वनडायरेक्शन’ अभी भी है लोकप्रिय

पासवर्ड प्रबंधन सेवा नॉर्डपास की रिपोर्ट के अनुसार, india123 को छोड़कर, इन सभी पासवर्डों को एक मिनट के भीतर क्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग पासवर्ड के रूप में अपने नाम का और बैंड ‘ वनडायरेक्शन’ का इस्तेमाल करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *