बिहार से झारखंड के बीच करीब 200 रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसमें कई रूट ऐसे हैं, जिसपर एक भी बस नहीं चल रही जबकि कई रूटों पर बसों की संख्या निर्धारित परमिट से काफी कम हैं। परिवहन विभाग ने नई बसों के संचालन के लिए वाहन स्वामियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस माह की 22 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जबकि 26 अक्टूबर तक आवेदन की हार्ड कापी परिवहन विभाग के कार्यालय में जमा करनी होगी। अगले माह 19 नवंबर को विश्वेश्वरैया भवन में राज्य परिवहन प्राधिकार सह परिवहन आयुक्त के कार्यालय में आयोजित बैठक में बसों की परमिट पर अंतिम मुहर लगेगी।

  • – 22 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं वाहन मालिक
  • – 19 नंवबर को राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में मिलेगी स्वीकृति

अंतरराज्यीय मार्गों पर बड़ी संख्या में परमिट कोटा
बिहार-झारखंड के बीच हुए पारस्परिक परिवहन समझौता के अनुरूप अंतरराज्यीय मार्गों पर बड़ी संख्या में परमिट कोटा है, जिसके अनुपात में बसों की संख्या काफी कम है। पटना से रांची के बीच 500 बसों का परमिट कोटा है, जिसमें 465 रिक्तियां हैं। इसी तरह पटना से टाटा के बीच 200 में 157, हजारीबाग के बीच 200 में 157 व देवघर के लिए 125 में 121 रिक्तियां हैं। बता दें कि अभी बिहार से झारखंड के बीच बसें चल रही हैं, लेकिन अब इसे विस्तार दिया जाएगा। ऐसे कई रूट हैं जिसपर बसों की संख्या निर्धारित परमिट से काफी कम हैं। इस लिए अब नए रूट भी इसमें शामिल किए गए हैं।
 
इन नए रूटों पर भी होगा बसों का संचालन
 

  • पटना बहरागोड़ा,
  • आरा-गिरीडीह,
  • भभुआ-रांची,
  • गया-बोकारो,
  • गया-देवघर,
  • गया-दुमका,
  • औरंगाबाद-गिरीडीह,
  • जहानाबाद-बोकारो,
  • नवादा-टाटा,

 

  • नवादा-हजारीबाग,
  • हसुआ-रांची,
  • मुंगेर-टाटा,
  • जमुई-टाटा,
  • जमुई-देवघर,
  • बेगूसराय-टाटा,
  • बेगूसराय-बोकारो,
  • बेगूसराय-देवघर,
  • खगडिय़ा-धनबाद,

 

  • छपरा-रांची,
  • छपरा-टाटा,
  • छपरा-बोकारो,
  • मुजफ्फरपुर-धनबाद,
  • सीवान-हजारीबाग,
  • भागलपुर-रांची,
  • भागलपुर-हजारीबाग,
  • बांका-टाटा,
  • दरभंगा-बोकारो,
  • हजारीबा-किशनगंज आदि शामिल हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *