युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक और सुनहरा अवसर ले कर आई है सरकार । बीएसएफ ने ग्रुप सी ,एचसी बढ़ई ,एएसआई और कांस्टेबल के पदों पर सरकार द्वारा वैकेंसी निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर तय की गई है।

72 पदों पर होगी भर्ती

सरकार द्वारा कुल 72 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है । जिसमे एएसआई (डीएम ग्रेड-III) के लिए 1, एचसी (बढ़ई) के 4, एचसी (प्लम्बर) के लिए 2, कांस्टेबल (सीवरमैन) के लिए 2, कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के 24, कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) के 28 और कांस्टेबल (लाइनमैन) के 11 पदों पर भर्ती निकाली है।

Eligibility :

  • ASI (ड्राफ्ट्समैन ग्रेड- III) के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को  मान्य बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए साथ ही साथ ITI ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल) में डिप्लोमा कोर्स किया होना अनिवार्य है ।
  • HC (बढ़ई) और HC (प्लम्बर) के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कंडीडेट को 10वी पास के साथ ही ITI के संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
  • कांस्टेबल (सीवरमैन) पद के लिए कैंडिडेट को 10 वी पास के साथ सीवरेज के रखरखाव में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) – पद के लिये3 कैंडिडेट को 10वी पास के साथ ITI (इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन या डीजल / मोटर मैकेनिक) और 3 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है ।
  • कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) – के पद के लिए कैंडिडेट को 10वी पास के साथ डीजल / मोटर मैकेनिक में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • कांस्टेबल (लाइनमैन)- 10वी  के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन के ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट और केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

आयु सिमा :
इन सभी पदों के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष सरकार द्वारा तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऊपर दिए गए लिंक पर जा कर देख सकते है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *