IRCTC चला रही है 110 विशेष ट्रेनें

पूरे देश मे दीवाली को लेकर उत्साह का माहौल है। ऐसे में बिहार में भी दीवाली और छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। बिहार से बाहर रहने वाले बिहारवासियों की घर वापसी भी शुरू हो गयी है। इन सब को देखते हुए IRCTC
ने भी लोगों को त्योहार में स्पेशल ट्रेन्स का तोहफा दिया है।जी हां, IRCTC बढ़ती भीड़ को देखते हुए करीब 110 विशेष रेलगाड़ियों चला रही है। इनमें से सबसे ज्यादा 312 ट्रिप के साथ 26 ट्रेनें उत्तर रेलवे चला रहा है।

देश के 13 अलग-अलग जोनों के लिए चल रही है फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे देश के 13 अलग-अलग जोनों के विभिन्न मार्गों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसके साथ-साथ ही नियमित ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए गए हैं। साथ ही लगभग सभी प्रारंभिक रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण उपायों को लागू किया गया है ताकि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रित रहे। मालूम हो कि दो उत्सव विशेष ट्रेनें मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अपनी यात्रा शुरू करेंगी। इन ट्रेनों के संचालन से राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

कोरोना के लिए भी है रेल विभाग तैयार

कोरोना को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल, पैरामेडिकल की टीम भी एंबुलेंस के साथ स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सुझाव भी दिए जा रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *