गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही सिविल एयरपोर्ट परिसर में थर्ड टर्मिनल का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस्टीमेट लगभग तैयार हो चुका है जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा। तीसरे टर्मिनल के बन जाने से यात्री क्षमता दो गुनी हो जाएगी। यात्री आराम से आ जा सकेंगे।
 
अभी जहां एक बार में 150 यात्री आ-जा सकते हैं वहीं टर्मिनल थ्री के बन जाने से संख्या दो गुनी यानी की 300 हो जाएगी। 900 वर्ग मीटर में बनने वाला टर्मिनल थ्री सुविधाजनक होने के साथ ही अत्याधुनिक भी होगा।

वाराणसी-लखनऊ की तरह होगा हाईटेक : गोरखपुर एयरपोर्ट पहले जहां 100 यात्री भी एक साथ नहीं बैठ सकते थे वहीं आने वाले कुछ समय बाद यहां यात्रियों के बैठने की क्षमता 300 हो जाएगी। क्षमता बढ़ने के साथ ही गोरखपुर एयरपोर्ट भी लखनऊ-वाराणसी एयरपोर्ट जैसा और सुसज्जित और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला हो जाएगा। एअरपोर्ट पर बनने वाले टर्मिनल-थ्री पर करीब 23 करोड़ खर्च आने का अनुमान है। हालांकि अभी इस्टीमेट बनाया जा रहा है इसलिए सटीक बजट कुछ समय बाद निश्चित होगा।
 
1. गोरखपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल-थ्री बनाए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए इस्टीमेट बन रहा है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बन जाने से यात्रियों की क्षमता 300 हो जाएगी। -अनिल कुमार द्विवेदी, एयरपोर्ट निदेशक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *