अभी अभी सामने आई एक बड़ी खबर के अनुसार के एक बार फिर कुछ लोगों ने मस्जिद में आये नमाजियों को अपना निशाना बनाया है. इस मकसद के कुछ लोगों ने बड़े ब’म ध’मा’के की सा’जि’श रची और उसे अंजाम भी दिया.
जानकारी के अनुसार यह ध’मा’का इन दिनों भारत एक फैसले से नाराज चले रहे पाकिस्तान के क्वेटा के पास एक मस्जिद में हुआ है.
इस धमाके में चार लोगों की मौ’के पर ही मौ’त हो गई है. जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना को किसने अंजाम दिया है अभी तक यह सामने नहीं आ पाया है.