सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कुछ अन्य देशों द्वारा कतर से रिश्ते खत्म करने के एक साल बाद दोहा ने भी जवाबी कदम उठाया है। कतर ने अपने यहां इन देशों का सामान बेचने पर रोक लगा दी है। दोहा के अधिकारियों ने बताया- कतर ने अपने देश के दुकानदारों को आदेश दिया है कि वे सऊदी अरब, यूएई , बहरीन और मिस्र के सामान को फौरन अपनी दुकानों से हटा लें। मंत्रालय ने कहा है कि निरीक्षक आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए दुकानों का दौरा करेंगे। कतर अपने बहुपक्षीय और द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक व्यापार नीति बनाता है।
 
तो अब क्या बदल गया क़तर में ?

  • दोहा से पूरे क़तर में सारे दुकानदारों को कड़ा आदेश
  • हटा लिए जाएँगे कुछ ही दिनो में सारे सऊदी अरब, यूएई , बहरीन और मिस्र के सारे समान
  • इन देशों से सारे व्यपरिक सम्बंध ख़त्म किए जाएँगे
  • अगले आदेश तक कोई भी व्यपरिक सौदे नही होंगे, कोई भी दुकानदार इन देशों से समान यहा नही ला सकता
  • पूरे क़तर में औचक चेकिंग 24 घंटे चलेंगे, कही पर भी क़ानून तोड़ने वालों पर शख़्त कार्यवाई और लाइसेन्स रद्द किया जाएगा
  • क़तर एक तरह से शीत युध में प्रवेश कर रहा हैं.
  • इन देशों के लोगों को भी देश निकाला की नीति अपनाई जा सकती हैं

 
आईएस का हमला, रूस के 9 सैनिक मारे गए: सीरिया के पूर्वी रेगिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए हमले में नौ रूसी सैनिक मारे गए। हमले में 26 सीरियाई सैनिक भी मारे गए हैं। बताया गया है कि आतंकियों ने दीर इजोर प्रांत में सीरियाई और सहयोगी रूसी सैनिकों को निशाना बनाया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *