हर साल करोड़ों लोग हज यात्रा पर जाते हैं. हज यात्रा पर जाने वाले मुस्लिम भाई दूर दूर से चलकर पवित्र शहर मक्का पहुंचते हैं. इनमें कई देशों के मुसलमान भाई शामिल होते हैं. इस वर्ष भी लाखों की संख्या में लोग हज यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंच रहे हैं. दुनिया के हर देश से हज यात्रियों का जत्था रोजाना सऊदी पहुंच रहा है.

सऊदी अरब के मक्का शहर में काबा को इस्लाम में सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. यहीं जमजम नाम का एक कुआं है. इसके पानी को आब-ए-जमजम कहा जाता है. चूंकि यह कुआं पवित्र काबा के पास स्थित है तो इसके पानी को बेहद भी बेहद पाक माना जाता है. हर साल दुनिया भर से आने वाले करोड़ों मुस्लमान इस पाक पानी को मक्का मदीना की यात्रा करने के बाद अपने साथ लेकर जरूर जाते हैं.

जिस तरह भारत में हर हिंदू की अभिलाषा रहती है कि उसके घर में हमेशा गंगाजल रहे वैसे ही हर मुसलमान की यह दिली तमन्ना रहती है कि इस कुएं का पाक पानी यानी आब-ए-जमजम उसके घर में हर वक्त मौजूद हो. हज यात्रा पर जाने वाले सभी मुसलमानों से उनके रिश्तेदारों को ये उम्मीद रहती है कि ये पाक तबर्रूक (आशीर्वाद) उन्हें भी दिया जाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *