अगस्त में बंद रहेगी उदयपुर-हैदराबाद इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट। इसकी अगस्त की बुकिंग भी बंद कर दी गई है। यह फ्लाइट एक माह बाद एक सिंतबर काे वापस शुरू हाेगी। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6-ई-481 हैदराबाद से अपराह्न 3.05 बजे रवाना होकर शाम 4.45 पर उदयपुर आती है अाैर फ्लाइट 6-ई-484 उदयपुर से शाम 5.15 बजे उड़ान भरकर शाम 7 बजे हैदराबाद पहुंचती है।
ऐसे में हवाई सफर के जरिए उदयपुर से अहमदाबाद और अहमदाबाद से उदयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए आना-जाना हाेगा। इससे देसी-विदेशी पर्यटकों व अन्य यात्रियों को ज्यादा समय तक यात्रा करने के कारण परेशानी होगी।
फिलहाल इंडिगो की सीधी फ्लाइट से यात्री 1 घंटे 40 मिनट में आ-जा सकते हैं, लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट में यह समय सीमा बढ़कर 4 से 6 घंटे तक हो जाएगी। राहत की बात यह है कि स्पाइसजेट ने उदयपुर से जयपुर और उदयपुर से अहमदाबाद वाली दोनों फ्लाइट्स 1 सितंबर से नियमित शुरू करना तय किया है।
उदयपुर से दक्षिण भारत की सीधी रेल कनेक्टिविटी भी नहीं, फ्लाइट का सफर ही सबसे आसान : हैदराबाद के लिए एक महीने फ्लाइट बंद होने से पर्यटकों और शहरवासियों को परेशानी हाेगी, क्योंकि कनेक्टिंग फ्लाइट से आने में 4 घंटे का अत्यधिक समय लगेगा। हैदराबाद के फ्लाइट्स पिछले 11 महीने से नियमित रूप से उदयपुर से उड़ान भर रही हैं।
इस उड़ान से दक्षिण से लेकसिटी घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए आसानी रहती है। क्यांेकि उदयपुर और हैदराबाद के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी भी नहीं है। एेसे में यात्री 4000 के किराए में सिर्फ 1 घंटे 40 मिनट में उदयपुर-हैदराबाद अा-जा सकते थे। मेवाड़ के कई छात्र शिक्षा और नौैकरी के लिए भी हैदराबाद जाते रहते हैं। उनके लिए भी यह आसान सफर था, जिस पर पूरे अगस्त माह विराम लगा रहेगा।
स्पाइसजेट की उदयपुर से जयपुर और उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली दोनों फ्लाइट्स सितंबर नियमित उड़ान भरेंगी। हालांकि यह फ्लाइट टिकट बुकिंग के मुताबिक 1 अगस्त से 4 अगस्त तक बंद रहेंगी। 5 अगस्त से दोनों फ्लाइट सेवा फिर शुरू हाेगी। जो सोमवार से शनिवार तक 31 सिंतबर तक नियमित उड़ान भरेंगी। फ्लाइट एसजी 6633 उदयपुर से सुबह 10.25 बजे उड़ान भरेगी, जो सुबह 11.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

फ्लाइट एसजी 6634 अहमदाबाद से सुबह 11.45 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं फ्लाइट एसजी 6632 जयपुर से सुबह 9.05 बजे उड़ान भरकर 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6635 उदयपुर से दोपहर 1 बजे उड़ान भरेगी, जो दोपहर 2.15 पर जयपुर पहुंचेगी। अहमदाबाद फ्लाइट का औसत किराया 2573 रुपए कर दिया गया। जयपुर का औसत किराया 2300 रुपए रहेगा।
जयपुर स्टेशन पर यार्ड री-माॅडलिंग कामाें के चलते उदयपुर से जयपुर होकर जाने-आने वाली कई ट्रेनाें का आवागमन बाधित रहेगा। गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी 17 से 24 अगस्त और 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर 19 से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर 13 से 25 अगस्त तक, 09722 उदयपुर-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं 19602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर 12 अगस्त को रेवाड़ी-रींग्स-फुलेरा होकर और 15 अगस्त को कामख्या-उदयपुर 19710 भरतपुर-कोटा-चंदेरिया होकर जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *