रमजान में इन दिनों मक्का और मदीना की मस्जिदों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. आज अरब नामा आपको मक्का शहर की मस्जिद अल हरम की कुछ खूबसूरत तस्वीरें बतायेंगे. जो की आसमान से खींची गयी हैं.
सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा ज़ारी की गयी यह तस्वीरें मक्का की ग्रैंड मस्जिद की हैं.
इन तस्वीरों को खींचने के लिए फोटोग्राफर ने पुलिस हेलीकाप्टर की मदद से इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का की कुछ तस्वीरें खींची हैं. जिसमे मस्जिद में उमराह यात्रियों को उमराह प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.
पवित्र शहर की यह तस्वीरें बहुत ही सुन्दर हैं, जो की आकाश से 1000 फीट ऊंचाई से खींची गयी हैं.

सौजन्य से-सऊदी प्रेस एजेंसी

अरब नामा को मिली खबरों के अनुसार हर साल 10 मिलियन से अधिक सऊदी अरब और गैर-सौदी मुस्लिम रमजान के दौरान यहाँ उमराह प्रदर्शन करने आते हैं.
सऊदी अरब जनरल सांख्यिकी प्राधिकरण ने हाल ही में 2017 में 1 9 मिलियन से अधिक प्रदर्शन हज और उमरा दिखाते हुए आंकड़े प्रकाशित किए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *