इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर एयर इंडिया के एक विमान में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब यात्रियों को वहां चींटी नजर आने लगी। विमान में चींटियों का झुंड कैसे दाखिल हुआ, इसे लेकर यात्रियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। शिकायत के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारकर दूसरे विमान में बैठाया गया और करीब ढाई घंटे की देरी के बाद विमान ने रनवे से उड़ान भरी। उधर, एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि तकनीकी कारणों से विमान को बदला गया था।

दरअसल, एयर इंडिया के एआइ -111 विमान को टर्मिनल 3 से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। विमान के उड़ान भरने से पहले कुछ यात्रियों को जैसे ही चींटी नजर आई, उन्होंने क्रू मेंबर से शिकायत की। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया। इस बीच यात्रियों को दूसरे विमान से लंदन के लिए रवाना किया गया।
Air India flight delayed after swarm of ants found in business class
सूत्रों का कहना है कि इस विमान में भूटान के राजकुमार जिग्मे नामग्याल वांगचुक अपने स्वजन के साथ मौजूद थे। इसलिए एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *