एक भारतीय प्रवासी का देहांत एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट  इक्विपमेंट से चोट लगने से  हो गया.  भारतीय प्रवासी का नाम Jijo George  है जो महज 35 साल का था और भारत के केरल राज्य से संबंध रखता था.
 
उक्त बातें शिकागो के एयरपोर्ट पर रविवार को हुई जब वहां यह भारतीय कामगार मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था.  पुलिस ने उसे बेसुध अवस्था में एयरपोर्ट के हैंगर में पाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया फिर अस्पताल में इसे दुर्घटना करार देते हुए दुर्घटना से हुई देहांत बताया है.

मामले की जानकारी मिलते ही कई स्थानीय सोशल वर्कर भारतीय प्रवासी के शरीर को वापस भारत भेजने के लिए पैसे चंदे के रूप में कट्ठा कर रहे हैं ताकि इन्हें वापस भेजा जा सके और परिवार को अंतिम दर्शन हो सके.
 

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *