अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मतदाता पंजीकरण केंद्र पर आत्मघाती धमाके में 52 लोगों की मौत हो गई है.
मरने वालों में 21 महिलाएं और पांच बच्चे हैं. इस धमाके में मतदान पंजीकरण केंद्र के बाहर पंजीयन कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों में 112 लोग जख़्मी हुए हैं.
कथिस इस्लामी चरमपंथ समूह इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने अपनी न्यूज़ एजेंसी अमाक़ के हवाले से कहा है कि इस धमाके को उन्होंने अंजाम दिया है.

अफ़ग़ानिस्तान में अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इस महीने से मतदाता पंजीकरण का काम शुरू हुआ है.
अमाक़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी काबुल के दश्ते बार्ची इलाके में बमों से लैस बेल्ट पहने आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया.
घटनास्थल की तस्वीरों में ज़मीन पर दस्तावेज़ और तस्वीरों पर खून के धब्बे दिखे हैं.
इसके साथ ही घटनास्थल पर जूते और कांच के टुकड़े देखे जा सकते हैं. और आसपास खड़ी गाड़ियों में छेद हो गए हैं.

इस धमाके के चश्मदीद गवाह बशीर अहमद बताते हैं कि मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं जो यहां पर अपना पंजीकरण कराकर अपने आईडी कार्ड लेने आए थए.
बीते एक हफ़्ते पहले शुरू हुई पंजीकरण की प्रक्रिया में अब तक कम से कम चार ऐसे केंद्रों पर हमला हो चुका है.
रविवार का हुआ ये हमला इससे पहले राजनयिक क्षेत्र में हुए हमले के बाद सबसे ज़्यादा ख़तरनाक हमला है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *