मस्कट (ओमान) और कुवैत के लिए उड़ानों को रोक दिया गया
 
मंगलवार को Etihad airways के हवाले से कहा गया कि कोरोनोवायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए वहां के अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर मस्कट (ओमान) और कुवैत के लिए उड़ानों को
रोक दिया गया है। 
 
Etihad airways ने बंद कर दी सारी फ्लाइट
 
एक एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि अगले आदेश तक Etihad airways की सेवा Abu Dhabi (AUH), the Kingdom of Saudi Arabia, Muscat (MCT) in Oman और Kuwait (KWI) के लिए रद्द हो चुकी है। 
 
दुबई ने भी लगा दिया पाबन्दी
 
उधर दुबई ने सऊदी आवागमन पर 21 से 27 दिसंबर तक पाबंदी लगा दी है और कुवैत और ओमान के लिए 22 से 28 दिसंबर तक पाबंदी लगाई गई है।  
 
corona का नया रूप पाए जाने के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है
 
बताते चलें कि corona का नया रूप पाए जाने के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। सऊदी अरब ने एक सप्ताह के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया है। 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *