भागलपुर से खड़हरा गांव (ढाका मोड़) तक के एनएच-133ई का निर्माण अब इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन मोड में किया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस 36 किलोमीटर लंबे फोरलेन का निर्माण 765 करोड़ रुपये में किया जाएगा। इसके लिए एजेंसियों को टेंडर डालने के लिए बुलाया गया है। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है और टेक्निकल बिड 31 अक्टूबर को खुलेगी।

नई बनने वाली फोरलेन में पेवड शोल्डर के साथ-साथ बेहतर ड्रेनेज सिस्टम का भी प्रावधान होगा। इससे जाम समस्या से निजात मिलेगी। जगदीशपुर, बलुआचक, रजौन, पुनसिया टाउन में पानी निकासी के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण होगा। इससे बारिश के दिनों में जलजमाव की स्थिति नहीं होगी। इन स्थानों पर सड़कों की चौड़ाई 14 से 69 मीटर होगी।

फोरलेन सड़क में फुलवरिया पुल का री एलाइनमेंट 0.562 मीटर में किया जाएगा। पूरे मार्ग में 33 केवी के 9, 11 केवी के 29 और 23 एलटी ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। सन्हौला मोड़ के पास चार-चार गेट वाला टोल प्लाजा और 13 बस पड़ाव भी बनाए जाएंगे।

फोरलेन पर बायपास थाने के पास एक मेजर और 47 छोटे जंक्शन बनेंगे। इससे जगदीशपुर की ओर से आने वाले वाहन दोगच्छी की ओर आसानी से जा सकेंगे। इसके अलावा 2 मेजर ब्रिज के साथ 12 माइनर ब्रिज का भी निर्माण कराया जाएगा। 58 पुल-पुलियों को नए सिरे से बनवाया जाएगा।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *