बिहार-झारखंड में बारिश औऱ बाढ़ का कहर रेल यात्रियों पर जारी है। भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर-साहिबगंज रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी का जलस्तर कम नहीं हुआ है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जानिये किन-किन गाड़ियों के परिचानल में बदलाव  हुआ है।
 

रद्द की गई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें

– 18 अगस्त को किउल से प्रस्थान करने वाली 03410 किउल-मालदा टाउन स्पेशल।
– 19 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल।
– 18 अगस्त को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल।
– 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल।
– 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल।
– 19 अगस्त को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल।
– 19 अगस्त को दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज स्पेशल।
– 19 अगस्त को साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर स्पेशल।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

– 18 अगस्त को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
– 18 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
– 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
– 18 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के
रास्ते चलेगी।
– 17 अगस्त को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 03484 दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
– 18 अगस्त को मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03483 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी।
– 18 अगस्त को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं.-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
– 18 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट के रास्ते चलेगी।
– 18 अगस्त को रांची से प्रस्थान करने वाली 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया रामपुर हाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
– 17 अगस्त को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02350 नई दिल्ली-गोड्डा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
– 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03423 भागलपुर-अजमेर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
– 17 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते चलेगी।
– 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।
– 19 अगस्त को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09148 भागलपुर-सूरत स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *