परिवहन विभाग ने बिहार राज्य में लाइसेंस को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जी हां, इस बदलाव के बाद आपका लाइसेंस और भी अपडेटेड, स्मार्ट और हाईटेक हो जाएगा। बता दें कि बिहार के ड्राइविंग लाइसेंस के आरसी तथा डीएल में बदलाव किया जा रहा है और एक नया फॉर्मेट लाया जा रहा है। इस नए फॉर्मेट के बाद आपका आरसी और डीएल पूरे देश में लागू हो जाएगा तथा आपका ड्राइविंग लाइसेंस पहले की तुलना में और भी अधिक हाईटेक और सुविधाजनक हो जाएगा।

बिहार के ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव 20 अक्टूबर से किया गया है। इस बदलाव के बाद अब एक ड्राइविंग लाइसेंस पूरे देश में मान्य होगा। इतना ही नहीं ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से भी जोड़ा जाना है। साथ ही
ड्राइविंग लाइसेंस में माइक्रोचिप तथा qr-code की व्यवस्था की जाएगी जिसके माध्यम से वाहन चालक की पहचान करने में आसानी होगी तथा फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

इस नई व्यवस्था के बाद अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार नए आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य अर्थात गार्जियन का होगा। साथ ही
बिहार में जिन ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त हो गई है उनको भी इस नई सेवा के साथ जोड़ा जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *