बिहार के कई स्टेट हाईवे को नए सिरे से नेशनल हाइवे में अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है।हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पथ निर्माण विभाग से वैसी सड़कों की सूची मांगी है, जिन्हें वह एनएच में अपग्रेड कराना चाहते हैं। बता दें कि ऐसी लगभग आधा दर्जन सड़कों का चयन स्टेट हाइवे की उन सड़कों से किया जाना है जिन्हें पूर्व में एनएच में लिए जाने को ले सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी थी।

गति-शक्ति योजना के तहत बनेंगी सड़के

बता दें कि केंद्र सरकार की गति-शक्ति योजना के तहत बड़ी संख्या में एनएच का निर्माण होगा। बता दें कि इस श्रेणी के तहत लगभग 400 किमी सड़कों का निर्माण संभव है। संभव है कि एनएचएआई की जगह इन सड़कों का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की देखरेख में कराया जाए।

छह वर्ष पहले मिली थी सैद्धांतिक सहमति

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग छह वर्ष पहले 50 से अधिक स्टेट हाइवे को एनएच में अपग्रेड किए जाने को सैद्धांतिक सहमति मिली थी। दो चरणों में स्टेट हाइवे को एनएच में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी। इनमें कई ऐसे स्टेट हाइवे भी शामिल थे जो कई एनएच से बेहतर तरीके से मेंटेन थे। राज्य सरकार ने ऐसी सड़कों को एनएच में अपग्रेड किए जाने के लिए देने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से मामला अटका पड़ा हुआ था। पर अब उम्मीद है कि बिहार के स्टेट हाईवे को जल्द ही नेशनल हाईवे में तब्दील कर दिया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *