बिहार में आनेवाले समय मे चार फोरलेन सड़कें बन सकती हैं। जी हां, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है। केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद ही इन चार फोरलेन सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं, बक्सर से भागलपुर के बीच नया एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है, जिसका निर्माण इसी वित्त वर्ष में शुरू होगा। इसके साथ ही तीन अन्य फोर लेन सड़को का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। बता दें कि इन फोर लेन सड़कों का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत ही होगा।

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे

बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे की लंबाई 350 किमी होगी और इसका निर्माण इसी वित्त वर्ष में शुरू होगा।

मांझी-गोपालगंज-कुशीनगर

सिवान के मांझी से गोपालगंज होते हुए कुशीनगर तक फोरलेन सड़क पर पथ निर्माण विभाग ने प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। इस सड़क को रिलीजियस एंड टूरिस्ट कंपोनेंट के तहत बनाया जाएगा।

विक्रमशिला-फारबिसगंज

विक्रमशिला से फारबिसगंज सड़क का निर्माण भी होगा। यह कहलगांव के समीप बिक्रमशिला से फारबिसगंज के बीच बनेगा। इसके तहत गंगा नदी पर नया पुल का निर्माण भी शामिल है।

नवादा-मोकामा-बरौनी-लदनिया
नवादा जिले से मधुबनी के लदनिया तक सड़क बननी है। इस सड़क के बनने से दक्षिण बिहार और मिथिलांचल के बीच सीधा संपर्क हो पाएगा।

Latest news for you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *