Bihar News: Buried in grave after death in Bettiah exhumed the body.bihar police

फिर कब्र से निकाला शव
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में सड़क हादसा में घायल होने की घटना के बाद इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव को दफना दिया लेकिन उसके बाद अब फिर परिजनों ने शव को कब्र से निकलवाया है। अब परिजनों का कहना है कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसके अनुसार ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया गांव की है। मृतक सनसरैया निवासी मो. अख्तर देवान का पुत्र फैयाज आलम (20) है।

पहले बताया गया दुर्घटना

परिजनों का कहना है कि 22 अगस्त की रात फैयाज बाइक से किसी काम के सिलसिले में बेतिया जा रहा था। रास्ते में बड़ी नहर के पास वह घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने परिजनों को बताया कि ऐसा लगता है कि फैयाज का एक्सीडेंट हो गया है, वह बड़ी नहर के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। इस बात की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल उसका इलाज कराने के लिए उसे गोरखपुर लेकर चले गये, जहां 29 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने 30 अगस्त को फैयाज की लाश को दफन कर दिया था। इसी बीच बुधवार की देर शाम आरोपियों का एक ऑडियो वायरल होने लगा, जिसके आधार पर पुलिस अब कार्रवाई कर रही है।

ग्रामीणों ने बताई दूसरी कहानी

घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि फैयाज 22 अगस्त को जब बेतिया जा रहा था तब बड़ी नहर के पास उसी के गांव की मिट्टी लदे ट्रैक्टर पर सवार लोगों से ट्रैक्टर को साइड करने की बात को लेकर बहस हो गई। इसी क्रम में बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई और फिर ट्रैक्टर पर सवार लोगों एवं ट्रैक्टर चालक ने फैयाज पर कुदाल से हमला कर दिया जिसमें फैयाज घायल हो गया। आननफानन में  ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने फैयाज को वहीं घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गये। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।

  • बेतिया में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसकी लाश को दफना दिया, लेकिन बाद में शव को फिर से कब्र से निकलवाया गया।
  • परिजनों का कहना है कि एक ऑडियो वायरल के आधार पर उन्हें लगता है कि उसकी हत्या हुई है।
  • घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया गांव में हुई है।
  • ग्रामीणों के अनुसार, युवक को ट्रैक्टर पर सवार लोगों और ट्रैक्टर चालक द्वारा हमला किया गया था।

In a shocking incident in Bettiah, Bihar, the body of a youth who had died after a road accident and was buried, has been exhumed by his family members. The family claims that there is an audio clip going viral suggesting that he was murdered. The incident took place in the Sanasariya village under the jurisdiction of the Mufassil police station. The deceased has been identified as Faiyaz Alam (20), son of Mo. Akhtar Dewan, a resident of Sanasariya.

According to the family, on the night of August 22, Faiyaz was traveling to Bettiah on a bike for some work when he met with the accident near a big canal. Local people informed the family that it seemed like Faiyaz had met with an accident and was lying injured near the canal. Upon receiving the information, the family rushed to the spot and immediately took him to Gorakhpur for treatment, where he succumbed to his injuries on August 29. The family had buried Faiyaz’s body on August 30. However, an audio clip started circulating on Wednesday evening, based on which the police are now investigating the matter.

However, villagers have a different version of the incident. They claim that on August 22, when Faiyaz was traveling to Bettiah, there was an argument with some people riding a tractor loaded with soil from his village near the canal. The argument escalated and turned into a physical altercation, during which the people on the tractor attacked Faiyaz with a spade, causing him injuries. In the chaos, the people on the tractor left Faiyaz in the injured state and fled the scene. The villagers informed Faiyaz’s family about the incident after some time.

Summary:
★Body of a youth buried after a road accident in Bettiah, Bihar, has been exhumed by family members.
★Family claims that an audio clip suggests that the youth was murdered.
★Incident took place in the Sanasariya village under the jurisdiction of the Mufassil police station.
★Villagers claim that the youth was attacked by people riding a tractor during an argument near a canal.

खबर हिंदी में भी समझिए

“बेतिया में एक युवक की मौत के बाद उसका शव दफनाया गया था, लेकिन अब उसकी कब्र से उसका शव निकाला गया है। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की संदेह हो रही है। इस घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि उसे ट्रैक्टर पर सवार लोगों और ट्रैक्टर चालक ने मारपीट की थी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।”

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *