Bihar News: Opportunity for graduate students to get Rs 50,000 like the Chief Minister Kanya Utthan Yojana,

विस्तार

बिहार की ग्रेजुएट पास छात्राओं के लिए काम की खबर है। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तरह आने वाले बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि जारी कर दी। इसमें कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जो छात्राएं 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाएंगी, उन्हें बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना जारी कर कहा है कि बिहार के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में पचास हजार रुपये दिये जाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021) पर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। हालांकि, आवेदन की तिथि 28 अगस्त से ही शुरू हो गई थी।

इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो निम्न शर्त पूर्ण करती है:

  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो।
  • राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/संस्थानों को स्नातक/स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता तिथि एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 तक के बीच है।
  • लाभुक का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित किसी शाखा में होना चाहिए।
  • ग्रेजुएट पात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए) नहीं है, वो बैंक से तुरंत सम्पर्क करें आधार सिडींग और खाता से आधार लिंक अलग-अलग चीजें हैं जिनका भी बैंक खाता आधार के साथ सीद नहीं होगा, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • यदि लाभुक 30 सितंबर 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो यह समझा जाएगा कि ये योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने 30 सितंबर के बाद अलग से मौका नहीं दिया जाएगा। योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाइट Educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल 9534547099, 8006234256 एवं ई-मेल [email protected] पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

**News Summary:**

★Bihar government has announced the registration date for the Balika (Graduate) Protsahan Yojana, similar to the Chief Minister Kanya Utthan Yojana, for graduate pass students in Bihar.
★The last date for registration is September 30, and students who register by that date will be eligible for the Balika (Graduate) Protsahan Yojana.
★The scheme offers a financial incentive of ₹50,000 to all eligible students who have completed their graduation from recognized degree colleges/institutes in Bihar.
★To avail the benefits of the scheme, students must fulfill certain criteria, such as being a permanent resident of Bihar, having completed graduation between April 1, 2021, and March 31, 2023, and having a bank account with a recognized bank in Bihar.

(Source: Amar Ujala)

खबर हिंदी में भी समझिए

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तरह आने वाले बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि जारी कर दी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। योजना के अंतर्गत बिहार के अंगीभूत और सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में पचास हजार रुपये दिये जाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। यदि छात्र 30 सितंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *