रेलवे ने मुंबई के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की है, जो समस्तीपुर जंक्शन होकर मुंबई के लिए परिचालित होगी। यह विशेष ट्रेन 21 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन के परिचालित होने से मुंबई जाने वाले यात्रियों का दबाव काफी हद तक कम होगा। रेलवे द्वारा परिचालित इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12, साधारण कोच दो, ब्रेकवान के कुल दो कोच रहेंगे।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रैन

ट्रेन संख्या 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक 7, 14 और 21 दिसंबर को परिचालित होगी और प्रत्येक मंगलवार की सुबह पांच बजे भागलपुर से खुलकर सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी होते हुए समस्तीपुर जंक्शन होकर मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, फरूखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत, होते हुए मुंबई स्टेशन पहुंचेगी। वहीं मुंबई से शनिवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक 4, 11 और 18 दिसंबर को चलेगी और प्रत्येक शनिवार को मुंबई से सुबह 11.05 बजे चलेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर रुकते हुए भागलपुर पहुंचेगी।

गुजरात और राजस्थान के लोगों को समस्तीपुर के लिए मिलेगी सीधी ट्रैन

इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन राजस्थान और गुजरात के रास्ते किया गया है। ट्रेन के चलने से गुजरात और राजस्थान जाने के लिए भी यात्रियों को सहूलियत होगी। इन राज्यों के लोगों को समस्तीपुर के लिए सीधा ट्रेन मिलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *