PSCL के कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) के कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री अदालतगंज तालाब प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।बता दें कि अदालतगंज तालाब प्रोजेक्ट में म्यूजिकल फांउटेन, बोटिंग के साथ ही कैफेटेरिया की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी की एक और प्रोजेक्ट के तहत 9 जनसेवा केंद्र का उद्घाटन भी किया जाएगा। जनसेवा केंद्र में स्थानीय वार्ड के लोगों को बिजली बिल,आधार कार्ड बनवाने, अलग-अलग प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा मिलेगी।

75 वार्डों में जनसेवा केंद्र का निर्माण

बता दें कि आरम्भ में पटना के सभी 75 वार्डों में जनसेवा केंद्र का निर्माण होना था मगर इसकी संख्या घटाकर लगभग 25 कर दी गई है। 9 जनसेवा केंद्रों के निर्माण पर 4 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना की इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि क्यू आर कोड के माध्यम से कूड़ा उठाव की ऑनलाइन निगरानी हो सकेगी। इसी के साथ ही पटना नगर निगम के चलने वाले 1 हजार से अधिक वाहनों को जीपीएस से लैस किया गया है। पूरे पटना में लगभग 3 लाख घरों में क्यूआर कोड लगाया जाना है हालांकि ये काम अभी अधूरा है।

शहर में 2500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल परियोजा के तहत शहर में 2500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा संदिग्ध या गुमशुदा व्यक्तियों की खोज इन कैमरे के माध्यम से होगी। साथ ही आयकर गोलंबर पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए मंदिरी नाला के ऊपर एक वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा। इसके साथ ही ई टॉयलेट स्कीम का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें पटना में 42 आधुनिक स्टेलनेस टॉयलेट बनाए जाएंगे। उम्मीद है कि इन आशापूर्ण नए पहलों से पटना की सूरत बदल जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *