बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में अब बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आरही है। जी हां, भारतमाला प्रोजेट के तहत केंद्र सरकार पटना से कोलकाता के लिए नया एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही हैं।

सड़क परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

खबर के अनुसार भारत माला फेज-2 के तहत पटना से कोलकाता के लिए इस सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर केंद्र सरकार ने सहमति दे दी हैं और बहुत जल्द इस सड़क के निर्माण को लेकर राशि जारी की जा सकती हैं। पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार की पहली ऐसी सड़क होगी जो एक्सेस रिस्ट्रिक्टेड होगी। यानि की बीच में कोई वाहन इस रोड पर नहीं दिखेगा। इससे लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा और पटना से कोलकाता जानें में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन होते हुए बख्तियारपुर-रजौली से भी जुड़ेगा यह मार्ग

यह एक्सप्रेस-वे पटना और कोलकाता के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे पटना-बख्तियारपुर फोर लेन होते हुए बख्तियारपुर-रजौली से निकलेगा और बिहारशरीफ से जिस रास्ते से यह रोड आगे बढ़ेगा उस पर अभी कोई सड़क नहीं है। यह एक्सप्रेस-वे शेखपुरा, सिकंदरा, चकाई, मधेपुर, मधुपुर, दुर्गापुर और पानागढ़ होते हुए कोलकाता को जायेगा। ज़ाहिर है इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पटना से कोलकाता का सफर काफी समय में और आसानी से पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *