बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में अब बिहार को रेलवे की तरफ से भी एक सौगात दी जा रही है। जी हां, बिहार में 9 नए रेलवे स्टेशन बनने वाले हैं।

बनेंगे 9 नए स्टेशन

बिहार में अररिया-गलगलिया रेल परियोजना के तहत 9 नए रेलवे स्टेशन बनने वाले हैं। मालूम हो कि यह 9 नए स्टेशन बिहार के अररिया जिले में बनने वाले हैं। बता दें कि इस जिले में 9 नए स्टेशन बनने का प्रस्ताव पास किया गया है। जानकारी के अनुसार इस रेल खंड पर अररिया कोर्ट, अररिया आरएस, रहमतपुर, बांसबाड़ी, खवासपुर, लक्ष्मीपुर, बरदाहा, कलियागंज व टेढ़ागाछी में स्टेशन को बनाया जा रहा है।

यात्रियों को होगी सुविधा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में अररिया-गलगलिया रेल परियोजना पर चल रहे काम को और तेज़ किया जा रहा है। उम्मीद है कि इन 9 नए स्टेशनों के बनने से रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी आसानी हो जाएगी। फिलहाल बता दें कि कोहरे की वजह से काफी ट्रेनें लेट हो रही हैं, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *