भारत में ऐसे कई लोग हैं जो विदेश में बसने का सपना देखते हैं. कई लोग तो विदेश में नौकरी लगने के लिए एजेंसी की मदद भी लेते हैं. खासकर गरीब तबके के लोग अपनी सारी जमा-पूंजी लगाकर दलालों को दे देते हैं ताकि वो उनकी नौकरी विदेश में लगवा दे. भारतियों का ऐसा सोचना है कि विदेश में ज्यादा तनख्वाह मिलने से वो अपने घर पर ज्यादा पैसे भेज पाएंगे. गांव में तो विदेश में बसे लोगों की इज्जत काफी बढ़ जाती है. लेकिन असलियत क्या है, इसके बारे में शायद ही कोई जानता है?
भारत से हर साल कई लोग काम की तलाश में विदेश जाते हैं. इसमें दुबई कई लोगों की पहली पसंद है. बिहार से भी हर साल कई लोग दुबई जाकर काम की तलाश करते हैं. इन बिहारियों की इज्जत उनके गांव में तो बढ़ जाती है. लेकिन दुबई जाकर वो क्या काम कर रहे हैं, इसके बारे में शायद ही कोई जानता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा एक बिहारी ने ही कर दिया. खुद दुबई में काम कर रहे इस शख्स ने लोगों को दिखाया कि असल में विदेशों में काम करने वाले भारतियों की असलियत क्या है?
इतनी मुश्किल है लाइफसोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर विकास राय नाम के शख्स ने एक वीडियो अपलोड किया. खुद को एक्टर बताने वाले इस शख्स ने दुबई में जाकर काम कर रहे बिहारियों के साथ ये वीडियो बनाया. इस वीडियो में उसने इन लोगों की मुश्किल जिंदगी की झलक दिखाई. वीडियो में शख्स ने कहा कि जो लोग अपने घर में खाना परोसने पर होने वाली देर पर कोहराम किया था, वो यहां बारह घंटे की ड्यूटी के बाद बस में भी चढ़ने के लिए आराम से लाइन में खड़े हैं.
हर चीज कायदे मेंदुबई में जाने वाले बिहारियों को काफी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहां कर एक बात के लिए सख्त नियम हैं. अगर किसी भी नियम को तोड़ा, तो कड़ी पनिशमेंट दी जाती है. शख्स ने जब बिहारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो ये देखते ही देखते वायरल हो गया. इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. कई ने इसपर कमेंट कर इसे दुबई का काला चेहरा बताया. एक यूजर ने लिखा कि और इनकी बीवियां भारत में रौब झाड़ती फिरती हैं. इन्हें इनके पतियों की असलियत दिखानी चाहिए.
भारत में बहुत से लोग विदेश में बसने का सपना देखते हैं और कुछ लोग तो विदेश में नौकरी पाने के लिए एजेंसी की मदद भी लेते हैं। इसमें खासकर गरीब लोग अपनी सारी जमा-पूंजी लगाकर दलालों को देते हैं ताकि वे उनकी नौकरी विदेश में लगवा सकें। भारतीयों को ऐसा सोचने की आदत है कि विदेश में ज्यादा तनख्वाह मिलने से वे अपने घर पर ज्यादा पैसे भेज पाएंगे और गांव में विदेश में बसे लोगों की इज्जत बढ़ जाती है। लेकिन असलियत में विदेश में काम करने वाले भारतीयों की क्या हालत होती है, इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है। इसी बात का खुलासा एक बिहारी ने किया है जो दुबई में काम कर रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस वीडियो का वायरल होना शुरू हो गया है और लोगों ने इसे काला चेहरा बताया है। इससे यह साबित होता है कि विदेश में काम करने वाले भारतीयों की जिंदगी बहुत मुश्किल होती है।