देश में कोरोना के नए ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए सेन्टर और स्टेट सभी अलर्ट पर हैं। मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना के इस नए वेरिएंट के 650 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपना रुख कड़ा कर दिया है और इसके साथ ही राज्य सरकारों को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है।

 

बिहार में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘जैविक उद्यान’ समेत सभी पार्क बंद

इसी सिलसिले में बिहार सरकार ने भी ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पाबंदियों का ऐलान किया है। बिहार सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, ‘Omicron वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर राज्य में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक ‘जैविक उद्यान’ समेत सभी पार्क बंद रहेंगे। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, यूपी, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है। ऐसे में बिहार पिकनिंक पर भी रोक लग गया हैं.

बिहार में Omicron का अब तक एक भी मामला नहीं

मालूम हो कि देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. हालांकि बिहार में कोरोनो के इस नए वेरिएंट का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा था कि बिहार में फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *