बिहार की बेटी नीना सिंह राजस्थान पुलिस में पहली महिला निदेशक बनी है। आईपीएस नीना सिंह को राजस्थान सरकार ने एडीजी पद से प्रोन्नति देकर डीजी बनाया है। आपको बता दें कि नीना सिंह पति भी राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका नाम रोहित सिंह है।

IPS नीना सिंह मूल रूप से  बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के गनौन पंचायत की रहने वाली है। आईपीएस नीना सिंह ने अपनी शुरूआती शिक्षा पटना में ग्रहण की। पटना से स्नातक करने के बाद वो उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चली गयीं। उन्होंने दिल्ली स्थित JNU से उच्च शिक्षा हासिल की।

आईपीएस नीना सिंह के पिता का नाम स्व गणेश लाल दास हैं। स्व गणेश लाल दास बिहार सरकार में एडीएम पद पर कार्यरत थे। राजस्थान पुलिस में पहली महिला डीजी नियुक्त की गयीं आईपीएस नीना सिंह सीबीआई में भी रह चुकीं हैं।

1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह ने सीबीआई में रहते हुए चर्चित शीना बोरा मर्डर केस, बंबई ब्लास्ट केस और ऐनएचआरएम जैसे कई केस को सुलझा चुकी हैं।

नीना सिंह सीबीआई में छह सालों तक रहीं। नीना सीबीआई में विभिन्न पदों पर काम कर चुकीं हैं। डीजी पद पर प्रोन्नत्ति से पहले आईपीएस नीना सिंह एडीजी सिविल राइट पद पर कार्यरत थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *