बिहार के गया जिले के बोधगया में बिहार का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जा रहा है । इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का काम बहुत जोर शोर से किया जा रहा है और उम्मीद है कि लगभग 15 दिनों में इसे तैयार भी कर लिया जाएगा।

2000 से भी अधिक लोग बैठ सकेंगे एक साथ

बता दें कि इस महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करीब 15 दिनों में किया जा सकता है । खबर के अनुसार इस महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में  2000 से भी अधिक लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता उपलब्ध करवाई गई है । आपको बता दे कि इस कन्वेंशन सेंटर को तैयार करने में 136 करोड़ की लागत लग चुकी है और यहाँ हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा गया है । इस महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में दो ऑडिटोरियम जिसकी क्षमता 200 और 500 की है का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा । आपको बता दे कि इस कन्वेंशन सेंटर में एक और खास बात है, वो यह है कि यहाँ 100 गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है ।

अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है काम

जानकारी के मुताबिक इस महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण का काम अधिकारियों की निगरानी में किया गया है। खबर के अनुसार आइएएस कुमार रवि  ने 26 नवंबर को खुद महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर अपनेआधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस सेंटर के बारे में तस्वीर के साथ इसकी सराहना की और जानकारी दी कि  कन्वेंशन सेंटर में दोनों ऑडिटोरियम जिसकी क्षमता  200 और 500 का काम जल्द बन कर तैयार हो जाएगी और ये महाबोधि कन्वेंशन सेंटर पूरे गया में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल के रूप में उपलब्ध होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *